हनुमानगढ़। देश में महिलाओ के साथ लगातार हो रहे सामूहिक दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओं के विरोध में इंदिरा फेलो पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में शक्ति कल्ब की सह संस्थापक महिलाओ ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर कपिल यादव को ज्ञापन सोंपा । पुष्पा पारीक ने बताया कि देश में महिलाओ के साथ बार बार हो रहे सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओ ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है । मणिपुर में सैंकड़ो महिलाओ के साथ सामूहिक गैंगरेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध हुए पर आज तक सरकार वंहा ना तो शान्ति स्थापित कर पाई है ओर ना ही गैंग रैप पीडिताओ को सुरक्षा प्रदान कर पा रही है । पुष्पा पारीक ने बताया कि केंद्र सरकार के सांसद पर योन शोषण के आरोपों के बावजूद देश की महिला पहलवानों की आवाज को दबा दिया गया ओर देश के लिए अपना खुन पसीना एक कर रात दिन की कड़ी मेहनत के बाद मैडल लाकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों के साथ इस तरह की घटनाएं अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आती है परंतु केंद्र सरकार मौन है ।
अभी हाल ही में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओ के लिप्त होने की घटना से केंद्र सरकार अपना विश्वास पूर्णत खो चुकी है और उसे सता में बने रहने का कोई हक नही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक चुनावी नारा बनकर ही रह गया है । पुष्पा पारीक ने बताया की महिलाये आज जब शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विश्वविध्यालयों में भी सुरक्षित नहीं है और सरकार उनको सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है तो फिर सुप्रीम कोर्ट को स्वतरू सज्ञान लेकर महिलाओ को त्वरित न्याय दिलवाना चाहिए । पुष्पा पारीक ने बिल्किस बानो के केस में शीर्ष अदालत द्वारा किए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब देश की महिलाओं का विश्वास और आस्था सिर्फ देश की सर्वाेच्च अदालत पर ही है ।
परंतु साथ ही एक प्रश्न महिलाओं के सामने है कि कब तक सत्ताधारी दलों द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए गए जघन्य अपराधो का राजनीतिकरण किया जाता रहेगा इसके लिए महिलाओं को ही संगठित होकर आगे आना होगा और अपनी आवाज उठानी होगी । ज्ञात रहे कि पुष्पा कुमारी पारीक का इंदिरा फैलो के लिए चयन तीन चरणों की प्रकिया के बाद हाल ही में हुआ है। जिसमे पूरे भारत से कुल 155 इंदिरा फैलो चुनी गई जिसमे राजस्थान से 16 इंदिरा फैलो तथा पुष्पा कुमारी पारीक को हनुमानगढ़ जिले की पहली इंदिरा फेलो होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके अतरिक्त अभी वर्तमान में पुष्पा कुमारी पारीक राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव जीत कर प्रदेश महासचिव की जिम्मदारी का भी बखूबी निर्वहन कर रही है।
पुष्पा पारीक ने बताया कि इंदिरा फेलोशिप भारतीय युवा कांग्रेस की ही एक पहल है जिसका मुख्य ध्येय है कि महिलाओ को सशक्त ओर शक्तिशाली बना कर ही राजनीति में बदलाव लाया जा सकता हैद्य इसके लिए शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के शक्ति समूह बना कर उन्हे उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर शक्ति समूह की सह संस्थापक कविता लोहिया, गंगा मेघवाल, विजय लक्ष्मी, रेखा कुमारी जमुना मेघवाल,रेखा आदि महिलाये उपस्थित रही ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।