भजनलाल सरकार ने पूर्व अशोक गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया है। अब यह योजना श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम से जानी जाएगी। इंदिरा रसोई योजना की कमियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फैसला लिया। उन्होंने पीएम मोदी के सामने इंदिरा रसोई योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किए जाने की घोषणा की।
अन्नपूर्णा योजना के नाम से यह स्कीम वसुंधरा राजे के शासनकाल में शुरू की गई थी फिर गहलोत सरकार के दौरान इसका नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया गया। तब बीजेपी ने जमकर हंगामा किया था और कहा था कि ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी है कि योजना का नाम बदला जा रहा है। अब एक बार फिर से इस योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया है।
बीजेपी का कहना है कि गहलोत सरकार ने सिर्फ हाई कमान को खुश करने के लिए इस योजना का नाम बदला था। योजना के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई और जरूरतमंद को समुचित पोषक भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। कार्यालय को सजाया गया है और रंग बिरंगी रोशनी की गयी है। वहीं हवाई अड्डे से लेकर पार्टी कार्यालय तथा अन्य मार्गों पर बीजेपी के झंडे, बैनर आदि लगाए गए हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 6 से 7 जनवरी को जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।