कच्ची बस्ती की जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर, मिठाइयों व खिलोनो का वितरण किया

0
141

हनुमानगढ़। यूथ वीरांगनाओं द्वारा नव वर्ष सेवा सप्ताह के उपलक्ष में बढ़ती ठंड को देखते हुए कच्ची बस्ती की जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर, मिठाइयों व खिलोनो का वितरण किया गया। यूथ वीरांगना संगीता गुप्ता ने बताया कि यूथ वीरांगना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर सामाजिक कार्यों के तहत सिलाई मशीन ब्यूटी पार्लर सहित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि नव वर्ष जरूरतमंदों के घर खुशियों से मनाने के उद्देश्य से आज कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों में मिठाईयां एवं बच्चों के लिए गर्म स्वेटर एवं खिलौने का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रकल्प निरंतर जारी रहेगा यूथ वीरांगनाओं द्वारा कच्ची बस्तियों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क क्लासों का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके पर युथ वीरांगनाएं कुलदीप, रेनु, संगीता गुप्ता, मीनाक्षी इत्यादि मौजूद रहीं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।