सरस्वती कन्या पीजी महाविद्यालय की छात्राओं का शैक्षणिक दल भौगोलिक भ्रमण हेतु रवाना

0
100
हनुमानगढ़। सरस्वती कन्या पीजी महाविद्यालय की छात्राओं का शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण महाविद्यालय से रवाना हुआ। जनकल्याण समिति अध्यक्ष व हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, मुश्की गोयल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्यामसुंदर शर्मा ने संयुक्त रूप मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने छात्राओं को ठण्ड से बचाव रखते हुए शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों के माध्यम से इतिहास की जानकारी एकत्रित होती है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि उक्त शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण नैना देवी, मनसा देवी सहित अन्य जगहों पर जाएगा, भ्रमण से छात्राओं को बहुत सारी नई जानकारियां मिलेगी एवं उन्हें राजस्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
60 छात्राओं का यह भ्रमण दल ऐतिहासिक जगहों का अवलोकन करेगा और उन सबके बारे में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन कार्यक्रमों में केम्प फायर का आयोजन किया गया जिनमें कवि सम्मेलन, समूह नृत्य, गीत, नाटक, एकल नृत्य, बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत, आदि के द्वारा संदेश दिए जायेंगे। छात्राओ को न केवल ऐतिहासिक स्थलों साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अनुशासन एवं सहयोग की भावना के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। छात्राओं के भ्रमण दल के साथ प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा, व्याख्याता सुलोचना बेनीवाल, व्याख्याता प्रियंका तंवर, सरिता सिंह, ईश्वर सिंह, प्रदीप कुमार साथ गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।