अयोध्या के लिए इंडिगो ने भरी पहली उड़ान, पायलेट के साथ यात्रियों ने लगाया ‘जय श्री राम का नारा’

IndiGo Pilot Welcomes Passengers : अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे। रोड शो के बाद पीएम ने रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

0
364

IndiGo Pilot Welcomes Passengers : अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे। रोड शो के बाद पीएम ने रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। साथ ही वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया।

आपको बता दें कि, अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल को बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है। इस एयरपोर्ट की बड़ी खासियत यह है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। एयरपोर्ट की दीवारों पर रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है। एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश में क्यों अटका है 3 साल से 69,000 शिक्षक भर्ती मामला, योगी सरकार पर लगे घोटाले के आरोप?

वहीं एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद इंडिगो की एक फ्लाइट ने दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। उड़ान भरने से पहले फ्लाइट के पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। साथ ही इंडिगो का भी धन्यवाद किया। इसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर…

इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर शेयर किया। वीडियो में आप देखेंगे कि इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर अयोध्या जाने वाली उड़ान में सभी यात्रियों का स्वागत करते हैं। कैप्टन आशुतोष कहते हैं, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इंडिगो ने मुझे इस खास उड़ान की कमान संभालने का मौका दिया। ये हमारे और हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ आपकी यात्रा मंगलमय होगी।’  इसके साथ ही कैप्टन ने यात्रियों के साथ ‘जय श्री राम’ नारे लगाकर अपनी बात खत्म की।

वहीं यात्रियों को अयोध्या हवाई अड्डे पर इस पहली उड़ान में चढ़ने से पहले भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए भी देखा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरते हुए भी लोगों ने नारे लगाए।

ये भी पढ़ें : Big boss 17 : सलमान की डांट से बेहोश हुई आयशा खान,शो से हो सकती है बाहर!..देखें Video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।