Video: महिला दिवस पर PM मोदी के इवेंट में सुरक्षाकर्मियों ने महिला का मुंह बंद कर घसीटते हुए किया बाहर

0
427

गुजरात: महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इवेंट में सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला का मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए बाहर कर दिया। आपको बता दें अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने इस घटना का वीडियो टेलीकास्ट किया है, जिसमें सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिला का हाथ से मुंह बंद करके घसीटते हुए दिखाया गया है। हालांकि, अभी तक महिला के प्रदर्शन करने के पीछे की वजह पता नहीं लग पाई। इसके साथ ही यह भी पता नहीं लग पाया कि उस महिला को हिरासत में लिया गया है या नहीं।

ये पूरी घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में महिला दिवस के मौके पर महिला सरपंचों को सम्मानित कर रहे थे। उस महिला ने इवेंट में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वाली महिला की पहचान ग्रेटर नोएडा की शालिनी के तौर पर हुई है। जब पीएम मोदी महिलाओं को संबोधित कर रहे थे, तभी उस महिला ने प्रदर्शन करते हुए स्टेज तक पहुंचने की कोशिश की। तभी सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन करने वाली महिला को दबोच लिया।

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर कहा, ‘जहां तक नारी-शक्ति की बात है, भारत सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं।’

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मानवता की प्रगति ‘महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना अधूरी है’ और अब मुद्दा महिलाओं के विकास का नहीं बल्कि ‘महिलाओं के नेतृत्व में विकास’ का है। उन्होंने महिलाओं के सहयोग के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों का हवाला दिया और लोगों से अपील की कि वे ऐसी योजनाओं को त्यौहारों के मौके पर महिलाओं को उपहार स्वरूप देने के बारे में विचार करें।

मोदी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा, ‘सरकार महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में भी काम कर रही है। वह पैनिक बटन और ऐसे स्मार्ट फोनों पर विचार कर रही है, जो जीपीएस सुविधाओं के साथ आते हों और महिलाओं की मदद कर सकें।’

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)