Guna Bus Accident News: मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार को डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए। 11 शव बस के अंदर जबकि दो गेट के पास मिले। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस एक भाजपा नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है।
हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं।
बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। घायल यात्रियों के बयान के आधार पर बस मालिक भानु प्रताप सिकरवार, ड्राइवर और डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में बस और डंपर चालकों के नाम नहीं लिखे हैं। केवल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किए गए हैं। भानु प्रताप ठेकेदार हैं और भाजपा नेता विश्वनाथ सिकरवार के बड़े भाई हैं। विश्वनाथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहे हैं।
Not only fog,speeding n carelessness hv put ppl’s lives in grave danger.
An unfit bus collided with a dumper resulting in d death of 13 wretches in Guna,MP.
The injured r being treated in hospital.
Plz follow traffic rules to avoid accidents.#BusAccident#accident #Guna#MP pic.twitter.com/CdjVAq9qrJ— K.R.Tripathi🇮🇳🙏🚩 (@KR4BJP) December 28, 2023
हादसा इतना खतरनाक कि शव एक-दूसरे से चिपके
हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव को उठाने में भी अंग गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले। बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके थे। इनको बाहर निकालने में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पाएंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंची। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
VIDEO | “I am deeply saddened by the terrible accident. I have directed that the incident be investigated properly, and steps be taken to steer clear of any such future mishaps,” says Madhya Pradesh CM @DrMohanYadav51 on Guna bus fire. pic.twitter.com/5jpFIPo47D
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।