हनुमानगढ़। फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल द्वारा सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान को समर्पित कुश्ती दंगल का आयोजन टाउन धानमंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी नीरज सिंघल, हर्ष वर्धन सिंह राजवी, वीरेंद्र सिंह संधु, विजय रोंता, जिनेंद्र जैन बेबी, रमज़ान अली, अजय सिंगला थे। कार्यक्रम में जिले भर से कुश्ती के खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने कहा कि उक्त कुश्ती का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में नशे की गर्त में जा रहे युवाओ को खेलो से जोड़ना व अपने शहीदों की शहादत से अवगत करवाना है।
उन्होंने कहा कि ये उन चार साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। लेकिन बर्बर मुगलों के सामने नहीं झुके और न ही धर्म परिवर्तन किया। आयोजन समिति के सदस्य अमित मदान ने कहा कि उक्त कुश्ती में जिले भर से कुश्ती के खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। यह कुश्ती सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबज़ादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह व फतेह सिंह को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाए। आयोजन समिति सदस्य सुमित गर्ग ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता प्रथम मैच प्रिंस नवा बनाम सुखी मक्कासर के मध्य हुआ जिसमें प्रिंस नवा विजेता रहे। इसी तरह दूसरा मैच रविन्द्र रामसरा बनाम वीरेंद्र मक्कासर में हुआ जिसमें वीरेंद्र मक्कासर विजेता रहे। तीसरा मैच हैदर खुंजा बनाम नवनीत में हुआ जिसमें नवनीत विजेता रहे। चौथा मैच गगन मक्कासर बनाम जसन के मध्य हुआ जिसमें गगन मक्कासर विजेता रहे। पांचवा मैच भगवानाराम पोहड़का बनाम सन्नी नवा में हुआ जिसमें भगवानाराम पोहड़का विजेता रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।