हनुमानगढ़। बाबा विचित्र सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित विशाल समगाम का आयोजन रविवार को सुरेशिया स्थित गुरूद्वारा बाबा बचित्र सिंघ में किया गया। प्रातः श्री अखण्ड के भोग के पश्चात क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई जिसके पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम में ढाडी जत्था ज्ञानी छिंदर पाल बुडा जोड़ वालाज़ गुरचरण सिंह, गुरमेल सिंह, गोपाल सिंह ने गुरू की वाणी का बखान कर संगतों को निहाल किया। मुख्य सेवादार निर्मल सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव से लेकर सभी गुरुओं ने हमें अंधविश्वास, कर्मकांड व सामाजिक रस्मों आदि से बचने के उपदेश दिए, लेकिन हम गुरुग्रंथ साहिब में दर्ज उन गुरुओं के दिए उपदेश पर अमल न करके देहधारी पाखंडी लोगों के पीछे लगकर शांति व सुख की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने नौजवानों को नशे से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2023 से लाडवा अखंड पाठों के प्रकाश करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर बूटा सिंह थानेदार, प्रगट सिंह सतीपुरा, प्रिंस सतीपुरा, भूपेंदर सिंह, कुलवीर सिंह, रमजान पार्षद, पलविंदर सिंह, जगसीर काला, निर्मल सिंह ने शिरकत की। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।