सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हुआ, 70,000 से अधिक लोगों ने किया रिपोर्ट

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, प्लेटफॉर्म का उपयोग न कर पाने की 70,000 से अधिक रिपोर्टें हैं।

0
197

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन (Twitter Down ) हो गया है। इस कारण यूजर्स पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं और न ही देख पा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही है। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा है जिसमें लिखा है ‘वेलकम टू X’।

इससे पहले इसी साल मार्च में भी X (तब ट्विटर) की सर्विस डाउन हो गई थी। तब यूजर्स को अपनी टाइम लाइन पर ट्वीट देखने और नया ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी। संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें: Twitter ‘X’ लाइक, रिप्लाई पर देना होगा एलन मस्क को पैसा , हो गए ‘X’ में 3 नए बदलाव

70,000 से अधिक रिपोर्टें हुआ
इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, प्लेटफॉर्म का उपयोग न कर पाने की 70,000 से अधिक रिपोर्टें हैं। इस समय, इस समस्या के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: भारत में फैला COVID का सब-वैरिएंट JN.1 जान लीजिए कितना खतरनाक है? क्या हैं लक्षण

बता दें, दुनियाभर में X के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।