सस्ते में सोना बेच रही मोदी सरकार, 22 दिसंबर तक है खरीदने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

इस स्कीम के तहत आप कम से 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना एक साल में खरीद सकते हैं। वहीं ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलो सोना खरीद सकते हैं।

0
289

Sovereign Gold Bond Scheme मोदी सरकार सर्राफा बाजार से करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना बेच रही है, हालांकि यह सोना फिजिकल गोल्ड के रूप नहीं बल्कि बॉन्ड के रूप में मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SBG) की सीरीज III लॉन्च हो गई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।

इस गोल्ड बॉन्ड में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा है। ऑनलाइन निवेश के इच्छुक लोग भारतीय रिजर्व बैंक अथवा अन्य बैंकों की वेबसाइट के जरिए गोल्ड बॉन्ड की खरीद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अंबानी के ‘Wo Batting Karega’ बयान पर क्यों भड़क गए रोहित शर्मा के fans?

अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये की छूट समेत यह आज के बाजार रेट से 1000 रुपये सस्ता पड़ेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश के लिए RBI ने गोल्ड बॉन्ड की कीमत 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय की है। 24 कैरेट सोने का रेट 6245 रुपये प्रति ग्राम है। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अभी सर्राफा बाजार से 44 रुपये प्रति ग्राम सस्ता है। 10 ग्राम सोना खरीदने पर आपको यह 940 रुपये सस्ता मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  IPO बाजार में बहार, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO आज से ओपन, जानें इसके बारें में

इस स्कीम के तहत आप कम से 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना एक साल में खरीद सकते हैं। वहीं ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलो सोना खरीद सकते हैं। SGB खरीदने के लिए ऑनलाइन मोड से लेने वालों के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। केवाईसी अनिवार्य है और पैन कार्ड होना भी जरूरी है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।