bigg boss 17 latest Promo: बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिशोड का प्रोमो जारी हो चुका है। ऐसे तो बिग बॉस में लड़ाई , झगड़ा आम बात है। लेकिन इस साल के शो में लगता है धक्का मुक्की करना जौसे आम बात हो गई है। यह सीजन फिजिकल फाइट के लिए खूब चर्चा में रहा है। पहले तहलका, फिर अरुण माशेट्टी फिर अभिषेक कुमार और अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया विकी जैन का। दरअसल विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच बहसबाजी का एक वीडियो सामने आया है। बहस के दौरान विकी भी बिग बॉस हाउस में अपना आपा खोते नजर आए हैं।
मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमों जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अभिषेक कुमार और विक्की जैन के बीच बहस होती दिख रही है। अभिषेक विकी को 40 साल का बुड्ढा कहते हैं। इसके जवाब में वहीं विक्की अभिषेक से कहते हैं कि उनके पास कोई लड़की नहीं रुकेगी।
ये भी पढ़ें : नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट…कभी जुड़ा था इस ऐक्ट्रेस के भाई से नाम
लड़कियां उन्हें छोड़ कर चलीजाती है। इसी पर अभिषेक कहता है कि उसे लड़की कैसे मिली है सब पता है। यह बात सुनकर अंकिता लोखंडे से अभिषेक की बहस हो जाती है और बात इतनी बढ़ जाती है कि विक्की जैन उन्हें धक्का दे देते हैं।
इस कड़ी में एक और वीडियो जारी किया गया है। जिसमें झगड़े के बाद विक्की बिग बॉस से अपनी सफाई में कहते ,हैं कि अभिषेक ने पहले मेरी पत्नी पर हमला बोला था इसलिए मैंने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर गए। वहीं अभिषेक कहते हैं कि विक्की और अंकिता ने मुझे धक्का दिया।
इस प्रोमो के सामने आने के बाद घर के लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। जहां कुछ लोगों विक्की जैन को शो बाहर निकालने की मांग कर ररहे हैं। वहीं कुछ लोग अभिषेक कुमार को कहते दिख रहे हैं कि उनका गेम प्रोवोक करने के बिना कुछ नहीं है। अब आने वाले वीकेंड के वॉर में या अपकमिंग एपिशोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान या बिग बॉस इस पर क्या फैसला लेते हैं।
देखें video :
Promo #BiggBoss17 #AbhishekKumar aur #VickyJain hue physical pic.twitter.com/lPOcEWmJ6a
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 18, 2023
#MunawarFaruqui and #AyshaKhan emotional#VickyJain and #AbhishekKumarPhysical pic.twitter.com/sY9DhInThe
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 18, 2023
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 17 highlight : आयशा के टू-टाइम आरोप से टूटे मुनव्वर फारुखी…बिग बॉस से की अपील..video
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।