Tamilnadu Rain: हिंद महासागर के पास तमिलनाडु के तटीय इलाके केप कोमिरन पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से दक्षिणी जिलों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18-19 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
पलायमकोट्टई में रविवार शाम 5:30 बजे तक 260 मिमी बारिश हुई। जबकि सोमवार सुबह 26 सेमी बारिश दर्ज की गई। उधर कन्याकुमारी में 17 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं थूटुकुडी जिले में, तालुका श्रीवैकुंटम में 525 मिमी बारिश हुई। तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदुर में केवल 15 घंटों में करीब दो फीट पानी बरस गया।
Junction railway station road… (18-12-2023)#Rain #Tirunelveli #Kanniyakumari #Tenkasi #RainAlert #HeavyRainFall #HeavyRain #TNRains pic.twitter.com/JF12asy8bH
— நீதிமான் (@Neethiman3) December 18, 2023
कोविलपट्टी में नदियां और झीलें ओवरफ्लो हैं। दो झीलें फूट गईं और उनकी मरम्मत का काम जारी है। बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए NDRF, SDRF के 250 जवानों को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में तैनात किया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को चार जिलों तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। बैंकों को भी बंद करने का आदेश दिया गया।
பெருக்கெடுத்து ஓடும் மழை நீர்#Tirunelveli #Kanyakumari #Tenkasi #Tuticorin #Anbumani4WaterManagement #Nellai #தருமபுரிக்குகாவேரிஉபரிநீர் #TamilNadu #SouthTNRains #TNRains #HeavyRainFall #HeavyRains #SouthernDistrict #Thoothukudi #Virudhunagar #KanyakumariRains @SavukkuOfficial… pic.twitter.com/wtMppEJmKO
— Savukku Media (@Savukkumedia) December 18, 2023
सरकार ने की नकद सहायता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने चक्रवात ‘मिगजॉम’ से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को रविवार को 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की शुरुआत की। राज्य सरकार ने नकद सहायता प्रदान करने के लिए 1,486.93 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिससे चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों के लगभग 25 लाख परिवारों को लाभ होगा।
kerala received Heavy rainfall during IST of 17.12.23 to 0830 IST of 18.12.23#SouthKeralaRains #HeavyRainfall #WeatherForecast #StaySafe #KeralaRains #RainySeason@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts @CMOKerala @pinarayivijayan@KeralaSDMA @imd_trivandrum pic.twitter.com/r7nK2uljRm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 18, 2023
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।