बेटियों को गर्म कंबल स्कूल बैग एवं लेडीज सूट का वितरण किया

0
108

हनुमानगढ़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत रविवार को टाउन में 3500 से अधिक बेटियों को गर्म कंबल स्कूल बैग एवं लेडीज सूट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता विधायक पुत्र लकी बंसल, नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, पार्षद मुकेश भार्गव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने की। जाते ही समाजसेवी राजेश दादी द्वारा पिछले 10 वर्षों से जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है उसके तहत सैकड़ो बेटियों को गोद लेकर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जोड़कर उनके शिक्षा संबंधित समस्त खर्चाे का वहन भी किया जा रहा है। इसी के साथ शूज बैंक मुहिम, बैंक खाता मुहिम के तहत हजारों बेटियों को अब तक शूज का वितरण व 300 से अधिक बेटियो के बैंक खाते खुलवाए जा चुके है।

कार्यक्रम में पहुंचने वाली माता बहनों ने राजेश दादरी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने उपस्थित माता बहनों बेटियों को गर्म वस्त्र, स्कूल बैग एवं कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने कहा कि इस तरह के ऊर्जावान एवं जोश से भरे नारी शक्ति के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सोभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने समाजसेवी राजेश दादरी को आश्वस्त किया कि भविष्य में इन मुहिम में हर संभव सहयोग किया जाएगा। फूड ग्रेन अध्यक्ष संतराम जिंदल ने कहा कि टीम राजेश दादरी में तिरंगे के प्रति दीवानगी और देशभक्ति अभूतपूर्व है। यह दीवानगी और जोश युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए तिरंगा मुहिम की शुरुआत की गई थी जो कि वर्तमान में सफल हुई है। पार्षद मुकेश भार्गव ने कहा कि इन सभी मुहिम में अगर प्रशासन का सहयोग मिलेगा तो यह मुहिम प्रदेश स्तर पर भी शुरू होकर सफल होगी।

राजेश दादरी ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सब मुहिम सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल हो पाई है। मैंने कहा कि एक सोच को हकीकत में बदलने का काम सभी के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने विधायक गणेश राज बंसल का भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन देने पर धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से पूरी टीम में कार्य करना कि ऊर्जा बढ़ती है। उन्होंने चार पंक्तियों के माध्यम से सभी का धन्यवाद किया। जात पात से ऊपर उठकर मां बेटी और बहन बनाना, सब काम को छोड़-छाड़ कर सेवा धर्म को पहला बनाना , सुनने में आसान लगता है कभी करके देखो, बहुत मुश्किल है मेरे भाई और से महल बनाना…..।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।