देर रात तक चला मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

0
97

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के त्रिमूर्ति स्मारक पर लोक कवि मोहन मंडेला कि स्मृति में 26 वा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार जयदेव जोशी दिनेश शर्मा ने बताया कि 26 वें लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में संस्था द्वारा स्थापित ‘‘लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान’’ इस वर्ष राजस्थानी भाषा के.ख्याति प्राप्त साहित्यकार बीकानेर के राजेन्द्र स्वर्णकार को दिया गया। सम्मान नकद राशि श्रीफल, शॉल, उपरणा, पगड़ी एवं मान पत्र भेंट करके किया गया।कार्यक्रम कीअध्यक्षता शाहपुरा के रघुनन्दन सोनी विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा अति विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित विधायक रहे जिनका माला एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। देर अर्धरात्रि तक कविसम्मेलन में देश के नामचीन कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांधे रखा।

मोहनपुरी की सरस्वती वंदना इन्दौर से कवि रोहित ‘झन्नाट’ एवं डॉ. कैलाश मण्डेला ने परम्पराअनुसार लोक कवि मोहन मण्डेला के लिखे कई श्रेष्ठ गीतों में से श्रृंगार का बेहतरीन गीत ‘जोड़ी रूपाळी’ खेत आंगणे रे, ढोला-मारू बीज बोय, या जोड़ी जुड़ी रे बेजोड़, जोड़ी रूपाळी रचनाएं पढ़ कर सुनाई कोटा के डॉ. आदित्य जैन हास्य कवि दिनेश बंटी की हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों पर एक से बढ़कर एक हास्य फुलझड़ियों पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। आगरा से डॉ. प्रशान्त देव ने एवं श्रेष्ठ साहित्यकार और कवि जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने वर्तमान सामाजिक संदर्भों को रेखांकित करते हुए कुत्तों के प्रति प्रेम और अपनों से उदासीनता पर अपनी शानदार कविता प्रस्तुत कर कटाक्ष किया। मां की ममता पर कविता प्यार अंधा होता है सुनाकर सभी का दिल जीत लिया लूणकरणसर से ओजस्वी कवि छेलु चारण छैल ,सत्येन्द्र मण्डेला ने “पीळो रंग तो ई जगती में मान बढ़ावै रे” सुनाकर कर मंत्रमुग्ध कर दिया। बारां के राजेन्द्र पंवार ने टोंक के शायर महबूब अली ‘महबूब’ ने अपनी ग़ज़ल और शेरों से अपनी खास प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. कीर्ति काले ने श्रृंगार के गीतों सुनाएं। देव रात्रि कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट परम्परा अनुसार करतल ध्वनी से लोक कवि मोहन मण्डेला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।