अमेरिका को पीछे छोड़ गुजरात में बना दुनिया का सबसे बड़ा भवन, VIDEO में जानें क्यों खास है ‘सूरत डायमंड बोर्स’

Surat Diamond world's largest office building : गुजरात के सूरत को विश्व की रत्न राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां दुनिया के 90% हीरे तराशे जाते हैं। यहीं पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का रविवार (17सितंबर) को उद्घाटन किया।

0
295

Surat Diamond world’s largest office building : गुजरात के सूरत को विश्व की रत्न राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां दुनिया के 90% हीरे तराशे जाते हैं। यहीं पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का रविवार (17सितंबर) को उद्घाटन किया।

इस तरह से सूरत डायमंड बोर्स अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन बन गया है। आपको बता दें, पेंटागन पिछले 80 वर्षों से दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत थी। लेकिन अब  यह उपाधि भारत के गुजरात के शहर सूरत में बनी इस इमारत ने ले ली है। इस इमारत में हीरा व्यापार केंद्र का कार्य होगा। इस कार्यलय में 65,000 से अधिक हीरा पेशेवर एक साथ काम कर सकेंगे।

भारतीय आर्किटेक्ट कंपनी ने बनाई डिजाइन

एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद भारतीय आर्किटेक्ट कंपनी मॉर्फोजेनेसिस (Morphogenesis) ने इस इमारत का डिजाइन तैयार गया था। गढ़वी ने बताया कि यह परियोजना पेंटागन को पछाड़ने की प्रतिस्पर्धा का हिस्सा नहीं है, बल्कि परियोजना का आकार मांग के आधार पर तय किया गया था। उन्होंने कहा कि इमारत में बने सभी कार्यालय निर्माण से पहले हीरा कंपनियों ने खरीद लिए थे।

35 एकड़ भूमि में फैली इमारत

इस इमारत का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फर्श की जगह मौजूद है। 15 मंजिला यह इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसमें नौ आयताकार संरचनाएं बनी हैं। जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी हैं। इस इमारत के निर्माण में चार साल का समय लगा है।

अब व्यापारियों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा

परियोजना के सीईओ महेश गढ़वी ने इस इमारत के निर्माण के दौरान कहा था कि नया भवन परिसर खुलने के बाद हजारों लोगों को व्यवसाय करने के लिए ट्रेन से मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। जिन्हें कभी-कभी हर दिन मुंबई की यात्रा करनी पड़ती थी। वहीं एसडीबी वेबसाइट के अनुसार, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र है जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में बनेगी भारत की सबसे बड़ी मस्जिद, दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।