शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आवासन एवं पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा राजस्थान में विकसित भारत सकल्प यात्रा का तृतीय चरण से प्रारंभ होगा 16 दिसंबर को शाहपुरा क्षेत्र के दौलतपुर प्रतापपुर जहाजपुर के सिरसिया बिलौटा बनेड़ा के बनेड़ा कंकोलिया कोटडी क्षेत्र में का खेड़ा एवं लसाडिया गांव में शिविर आयोजित होंगे जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों अनुभवों को साझा करना तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीकरण करना है। इसके लिए समस्त पंचायत समिति जिला शाहपुरा क्षेत्र में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा एवं शिविरों के आयोजन किये जायेंगे। जिसमें ग्राम सभा भी आयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम मे शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा , शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे , पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल माया जाट रघुनंदन सोनी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस मौके पर जहाजपुर विधायक ने अपने उद्बोधन में अधिकारियों को आधे हाथ लेते हुए कहा कि जो यह योजनाएं हैं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की है उन योजनाओं को त्वरित कार्रवाई करके जो अधिकारी सोच रहा है कि यह ऐसे ही चलेंगे यह मोदी जी एवं भजन लाल जी का राज है दिमाग से निकलना और काम सही तरीके से करें नहीं तो हमारे कार्यकर्ता सुधार देंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।