हनुमानगढ़। जंक्शन के लिटिल फ्लॉवर कॉन्वेट स्कूल में सिल्वर जुबली उत्सव के उपलक्ष में वंदे भारत वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जोसेफ कल्लारक्कल और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव आरएएस, लिटिल फ्लावर शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. साजु अगस्तीन सीएसटी ने शिरकत की। विद्यालय व्यवस्थापक फादर शान जोसेफ, प्रधानाचार्य फादर बेनी थॉमस, उपप्रधानाचार्य सिस्टर सुनीता के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न अति सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां उत्साहपूर्वक दी। मुख्य अतिथि डॉ. जोसेफ कल्लारक्कल, स्कूल प्रधानाचार्य फादर बेनी थॉमस, व्यवस्थापक तथा अन्य उपस्थितगण ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में 4000 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रधानाचार्य फादर बेनी थॉमस ने सफल कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों व अध्यापकों के अथक परिश्रम, सहयोग तथा प्रयास से व्यवस्थित रूप से हुए कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।