विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का राजस्थान में माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 16.12.2023 को सांय 04ः00 बजे फलैगऑफ कर शुभारम्भ किया जावेगा। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ प्रारम्भ की गयी है। जिले को उक्त यात्रा हेतु 4 वैन का आवटंन किया गया है। हनुमानगढ़ जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर दिनांक 16.12.2023 को जिला भू-अभिलेखागार, कलैक्ट्रेट परिसर, हनुमानगढ़ में सांय 03ः30 बजे आयोजित करते हुये यात्रा का शुभारम्भ किया जावेगा।
इस संबंध में पूर्व तैयारियां हेतु आज समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन नोडल अधिकारी सुनीता चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में योजना का शुभारम्भ ग्राम पंचायत मक्कासर से दिनांक 16.12.2023 को किया जावेगा इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी पचांयत समिति हनुमानगढ़ को मक्कासर में यात्रा शुभारम्भ हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों के चिन्हिकरण मेरी कहानी मेरी जुबानी, क्विज प्रतियोगिता उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले किसानों, खिलाडियों, महिलाओं, छात्र छात्राओं को अभिनन्दन पत्र तैयार करने हेतु निर्देश दिये। यात्रा एवं वैन की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
नोडल अधिकारी सुनीता चौधरी द्वारा सभी अधिकारियों को इस संकल्प यात्रा को अन्य जिलों से प्रतिस्पर्धा के रूप में लेते जिले को प्रथम स्थान पर लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार छाबडा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।