CID Fame Actress Vaishnavi Dhanraj Accused by family : टीवी क्राइम ड्रामा शो CID से घर-घर पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस वैष्णवी धनराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री जख्मी अवस्था में मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं।
इस दौरान अभिनेत्री ने अपने परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि वीडियों में अभिनेत्री के शरीर पर मारपीट के निशान साफ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने चेहरे, होंठ और हाथ पर लगे चोट के निशानों को भी कैमरे पर दिखाया। वैष्णवी ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो पुलिस स्टेशन से शूट किया है।
ये भी पढ़ें : ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘Sher Khul Gaye’ रिलीज…देखें ऋतिक-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री
वैष्णवी ने क्या कहा वीडियों में?
वीडियो में वैष्णवी धनराज ने कहा, नमस्ते, मैं वैष्णवी धनराज हूं। मुझे इस वक्त सच में आपके मदद की जरूरत है। मैं इस वक्त काशीमीरा (मीरा रोड) पुलिस स्टेशन पर हूं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरे परिवार वालों ने साथ मेरे मारपीट की है। मुझे बुरी तरह पीटा गया है। आप देख सकते हैं मेरे चेहरे और हाथ पर ये निशान। ऐक्ट्रेस ने कहा, प्लीज आप सभी मेरी मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि, मीडिया, न्यूज चैनल और इंडस्ट्री के सभी लोगों प्लीज आए और मेरी मदद करें।
Called Kashmira Police station, had a word with Hawaldar Santosh Joshi.
Please help @MumbaiPolice
— K Himaanshu Shuklaa (@khimaanshu) December 15, 2023
ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर ने ‘डार्क वाटर फोटो’ से इंटरनेट में लगाई आग…देखें ऐक्ट्रेस का हॉट अंदाज
पहली शादी में भी हुई थी घरेलु हिंसा की शिकार
वैष्णवी धनराज इससे पहले भी फिजिकल वायलेंस का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को अपनी शादी में डोमेस्टिक वायलेंस झेलना पड़ा था। वैष्णवी धनराज ने साल 2016 में एक्टर नितिन शेरावत के साथ शादी की थी। स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो घरेलु हिंसा का शिकार हुई थीं और इसलिए उन्होंने तलाक ले लिया था।
आपको बता दें कि वैष्णवी धनराज टीवी के कई बड़े शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने क्राइम ड्रामा शो सीआईडी, तेरे इश्क में घायल और बेपनाह जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
देखें video :
She is #VaishnaviDhanraj, who did TV shows like #CID, #Madhubala, #Bepannaah etc.
Right now she is in #KashimiraPolice station. And she needs help from the media.
I don’t have words to express my gratitude to #MumbaiPolice. You guys are loving, helpful and amazing. Love you❤️ pic.twitter.com/qVTFL0318a
— K Himaanshu Shuklaa (@khimaanshu) December 15, 2023
ये भी पढ़ें : महिला जज के साथ यौन उत्पीड़न और इच्छा मृत्यु मांग पर CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : Parliament Security Breach: सागर की सीक्रेट डायरी से खुले ‘बागी विचार’..‘पांच सालों से उम्मीद…दहक रही आग’
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।