ट्विटर पर मिलेगा अब नया Grok AI फीचर, जानें क्या होंगे फायदें और कितना देना होगा पैसा?

आपको बता दें कि एक्स के ग्रोक एआई को यूज करने के लिए कंपनी ने कुछ कंडीशन्स भी रखी हैं। Grok AI को सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर पाएंगे जो इसके प्रीमियम यूजर्स होंगे।

0
193

एलन मस्क लगातार ट्विटर यानी एक्स (Twitter/X) को अपग्रेड कर रहे हैं। जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से वे इसे एक परफेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि इसके लिए एलन मोटी रकम भी यूजर्स से पूरा वसूलते हैं।

अब मस्क ने ट्विटर यानी एक्स के यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए अब इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Grok AI का सपोर्ट दे दिया है। एक्स का यह चैट बॉट गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई के चैटबॉट को कड़ी टक्कर दे सकता है। बता कि कंपनी ने अब इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

ये भी पढ़ें: Animal Song ‘अर्जन वैली’ से क्यों नाराज हुआ सिख संगठन? जानिए गाने का पूरा सच?

बता दें कि Grok AI के बारे में मस्क ने अपने फैंस को सबसे पहले 4 नवंबर को इसकी जानकारी दी थी। मस्क का कहना है कि ग्रोक एआई मार्केट में अब तक लॉन्च हुए चैटबॉट में से सबसे ज्यादा एडवांस है। कंपनी इसे भारत के साथ साथ 46 अन्य देशों में भी पेश कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Top 7 Grinch Movies : इस क्रिसमस अपनी फैमिली के साथ देखें ये किड्स शो…बच्चों की बनी पहली पसंद

हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये
आपको बता दें कि एक्स के ग्रोक एआई को यूज करने के लिए कंपनी ने कुछ कंडीशन्स भी रखी हैं। Grok AI को सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर पाएंगे जो इसके प्रीमियम यूजर्स होंगे। यानी अभी यह सिर्फ एक्स के पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप वेब के लिए एक्स का प्रीमियम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो आपको 1300 रुपये हर महीने खर्च करने पड़ेंगे।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।