चिकित्सकों ने सर्तकर्ता बरतते हुए बाहर से आये अश्वों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की

0
126

हनुमानगढ़। पशु मेला ग्राउंड हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला अश्व पालक समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित 18 वे भटनेर अश्व मेले के दूसरे दिन पशु पालन विभाग के चिकित्सकों ने सर्तकर्ता बरतते हुए बाहर से आये अश्वों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की। भटनेर अश्वपालक समिति के सदस्यों ने बताया कि पशु चिकित्सक डॉ. विजेंद्र देसवाल, लक्ष्मण कुमार, डॉ सुनील धेतरवाल, संजीव गोस्वामी व ब्रुक इंडिया की टीम अश्वों की चिकित्सा व्यवस्था में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होने बताया कि अब तक अश्वों की किसी भी प्रकार कर संक्रामक बीमारी नहीं पाई गई है। उन्होने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा अश्वों के स्वास्थय के प्रति गंभीर रहते हुए यह जांच की जा रही है जिससे कि संक्रमण वाली बीमारी अश्वों में न बढ़े। उन्होने बताया कि मेले में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान से अश्व आ रहेहै।

अब तक 135 से अधिक अश्व मेले में पहुच चुके है। यह अश्व मेला 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें 14 दिसम्बर को छोटी चाल, रेवल चाल, नृत्य प्रतियोगिता, 15 दिसम्बर को रिंग दुधिया दांत बच्छेरा- बच्छेरी नुकरा, मारवाडी, 16 दिसम्बर को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 17 दिसम्बर को फाईनल प्रतियागिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 13 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त आयोजन के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, भटनेर अश्वपालक समिति के सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, जोतराम गोदारा, कृष्ण सहारण, मोहन सिंह राठौड़, लोकेश चाहर, राजीव चाहर, सुरेश चाहर, संदीप गोदारा, अमन बगडिया, गुरमीत सिंह कोहला, कृष्ण कुमार चाहर, गुरमीत सिंह सहित अन्य अश्वपालक जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।