श्रीश्याम महोत्सव के प्रचार हेतु प्रचार रथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना

0
131

हनुमानगढ़। नवयुवक सेवा संघ गांधीनगर द्वारा आयोजित श्रीश्याम महोत्सव के प्रचार हेतु सोमवार को प्रचार रथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भाखड़ा नहर परियोजना अध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर जय श्री श्याम के जयकारों के साथ रवाना किया। आयोजन समिति के सदस्य जयकिशन सेवानी ने बताया कि 13 दिसम्बर को सुबह ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित महोत्सव में रात्रि को बाबा की विशाल भजन संध्या होगी जिसमें पंडित के.पी लाटा जी महाराज पदमपुर वाले बाब की पूजा अर्चना करेगे। महोत्सव में भजन गायकार देव चुघ, सागर इसरानी, कुमार नरेश बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान करेगे। श्री श्याम महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बाबा का दरबार, अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार रहेगा। कार्यक्रम में शिव शक्ति आर्ट ग्रुप बाबा की सुन्दर सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।