बारहठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन होगा

0
165

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के बारहठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने मंच संचालन करते हुए बताया कि दिनांक 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले सात दिवसीय शिविर माता जी का खेड़ा एवं टोपा में आयोजित किया जायेगा, जिसमें स्वाभिमान रैली, नवजागरूकता रैली, कच्ची बस्तियों में श्रमदान, बौद्धिक व्याख्यान, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियाँ आयोजित की जायंेगी। दिग्विजय सिंह ने एन.एस.एस. की वर्तमान में उपादेयता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सत्यजीत जेटली, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, तोरन सिंह, प्रो. नेहा जैन एवं स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डाली कुम्हार ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।