झंकार कार्यक्रम के माध्यम से साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी प्रतिभाये

0
221

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में सोमवार को झनकार कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार झंकार कार्यक्रम सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्राचार्य डा.ओमप्रकाश कुमावत, बंशीलाल छीपा, बालकृष्ण जोशी व बृजेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सात दिनाें तक साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन वाद-विवाद, कविता पाठ, एकल, सामुहिक, युगल और आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डा.ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

विगत वर्षों में इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं की रचनात्मकता और प्रतिभा में निखार आई है साथ ही कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस, एकल डांस, रंगोली, पेंटिंग, मांडणा आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन ‘सोशल मिडिया का युवा पर प्रभाव’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की 12 छात्राओ ने पक्ष और विपक्ष में विचार रखे। प्रतियोगिताओं में एकल में संध्या बैरवा, युगल में सुमन रेगर, सामूहिक गान में ज्योति छीपा एण्ड ग्रुप, कविता में पार्वती कुमावत, आशुभाषण में गुनगुन पारीक प्रथम रही | कार्यक्रम का संचालन ज्योति शर्मा व अभिषेक बसेर ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में ओमप्रकाश वर्मा, राजेश कुमावत, लेखराज पाराशर, सरिता छीपा, तृप्ति पारीक, रेहाना परवीन छीपा, हेमा कुमारी माली रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।