25 कण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव

0
293

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गायत्री परिवार द्वारा शामिल कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दि 9 से 12 दिसम्बर तक 25 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कोली समिति प्रागण में आयोजित होगा जानकारी के अनुसार प्रचार प्रसार हेतु बिजोलिया,झालावाडा,बदनार व भीलवाडा के कार्यकर्ता – ई रिक्शा एवं ज्ञान रथ के माध्यमसे घर घर सन्देश पहुंचाया जा रहा है।प्रातः कार्यकर्ताओ द्वारा प्रभात फेरी, – दोपहर महिला मण्डलो की बैठक कर कलश यात्रा व यज्ञ संस्कार हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं घर घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
9 दिसंबर को प्रातः महलो के चैक से विशाल कलश शोभायात्रा सदर बाजार, रामद्वारा होते हुये यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगी व कलश की आरती के बाद टोली का सम्बोधन एवं स्वागत होगा शाम 7 बजे से10 बजे तक संगीत प्रवचनके माध्यम से आपके युग की समस्या के समाधान पर चर्चा होगी,25 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा। जिसमें विभिन्न संस्कार पुसवन,नामकरण, अन्न प्रासनयज्ञोपवित जन्मदिवस विवाह दिवस आदि संस्कार कराय जावे।३२०० पुस्तको की साहित्य स्टाल पुष्कर द्वारा लगाई जावेगी, नशामुक्ति प्रदर्शनी भी होगी।भारत विकास परिषद शाहपुरा द्वारा संचालित होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।