श्री श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन 09 दिसम्बर को

0
142

हनुमानगढ़ । श्री श्याम दिवाना मित्र मंडल हनुमानगढ़ टाऊन के द्वितीय श्री श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है। जिसके तहत आज मण्डल के सदस्यों ने नई धान मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा खाटू वाले का रथ रवाना करने से पूर्व बाबा कि पूजा अर्चना राजेन्द्र प्रसाद बंसल द्वारा करवाई। रथ नई धान मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से जयकारों के साथ रवाना हुआ। इस मौके पर श्याम प्रेमी अमित बंसल ने बताया द्वितीय श्याम अमृत महोत्सव  पर विशाल जागरण का आयोजन नजदीक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नई धान मंडी हनुमानगढ़ टाउन में शनिवार 09 दिसम्बर को रात्रि 9ः15 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा जिसमें खाटू श्याम का भव्य दरबार, इत्र वर्ष,आकर्षक श्रृगांर, आकर्षक झांकिया, नयना भिराम दर्शन व छप्पन भोग रहेगा। जिसमें बाबा का गुणगान शुभम ठाकरान गुरूग्राम, राज राठौड़ जयपुर, अमित बंसल हनुमानगढ़ कि सुरीली आवाज में होगा ।

आज प्रचार रथ में शहर के सभी श्याम भक्त उपस्थित थे। सभी ने जयकारों के साथ श्याम रथ को रवाना किया । जो शहर के कोने कोने में श्याम अमृत महोत्सव का प्रचार करेगा । इस मौके पर श्याम भगत राजेन्द्र बंसल, राजेश छाबड़ा,सौरभ गोयल,सतीश बंसल आशीष बंसल, सुभाष गोयल, देवजोत मिढ़ा, हैप्पी मुटनेज, राधेश्याम पुजारी जी ,अनिल गोयल, दिनेश शर्मा, पीयूष गोयल,राहुल, नीलेश मंगवाना, हितेश बिहाणी, अमित गोदारा, रागव मित्तल हरीश सोनी, सौरभ,रिधम,शानु , राजेश सुथार, गौरव बजाज,शंकर गुप्ता, जयचंद लोहाटी, सागर, सुभाष स्वामी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।