राष्ट्रपिता के ये 15 विचार आपको जरूर दिलाएंगे सफलता

0
454

महात्मा गांधी विश्व के उन नेताओं में से एक हैं जिनसे हर कोई बहुत कुछ सीख सकता है। मौजूदा समय में खास कर के स्टूडेंट्स और यूथ को उनकी कही बातों को जानने की जरूरत है। तो चलिए आपको आज बताते है गांधी की कुछ सीख के बारें में….

1. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है।

2. अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है।

3. अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद।

 4. किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं।

5. काम की अधिकता ही नहीं, अनियमितता भी आदमी को मार डालती है।

6. भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है।

7. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

8. लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना।

9. आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं।

10. पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं।

11. यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है।

12. जिंदगी का हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि यह तुम्हारे जीवन का आखिरी दिन होने वाला है।

13. किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास गौरवशाली होता है न कि उस तक पहुंचना।

14. कोई भी तुम्हारी मर्जी के बिना तुम्हें चोट नहीं पहुंचा सकता है।

15. आपको खुद में ऐसे बदलाव करने चाहिए जैसा आप दुनिया के बारे में सोचते हैं।