हनुमानगढ़। धर्म प्रचार कमेटी, सर्व समाज, सभी गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी व समूह साधसंगत की एक बैठक गुरुद्वारा गुरू नानकसर प्रेम नगर में बाबा जोगा सिंह बाबा जग्गा सिह की अध्यक्षता में हुई । जिसमें सभी समाज,सभी गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस मौके पर गुरुद्वारा गुरू नानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने कहा कि आने वाली 26 दिसंबर 2023 को चार साहिबजादों का शहीदी दिवस को समर्पित दिहाड़ा सभी साध संगत के सहयोग से गुरूद्वारा गुरनानकसर प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाउन में बड़ी ही श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया जाना है। जिसके लिए बुधवार बैठक बुलाई गई है इसमें सभी ने अपने विचार व सुझाव रखे ।
गुरुद्वारा गुरुनानक सर प्रेमनगर के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया चार साहिबजादो के शहीदी दिवस पर सुबह शहीदों पर आधारित गुरमुख परीक्षा करवाई जायेगी, तदउपरान्त दीवान सजाये जायेगे । जिसमें दमदमा साहिब से जत्थेदार हरप्रीत सिंह गुरवाणी से संगतों को निहाल करेगे व शाम को कुश्ती कि प्रतियोगिता होगी । परीक्षा व कुश्ती के विजेताओं को पुरूस्कार दिये जायेगे । इन सभी विचारो पर सहमति देते हुए इस शहीदी दिहाड़े को पूरी श्रद्धा और विश्वास से मनाने के लिये अलग अलग सौपी गई जिम्मेदारीया सभी सदस्यों को सौपी गई। धर्मप्रचार कमेटी इस शहीदी दिहाड़े के लिए प्रचार प्रसार प्रत्येक गाँव गाँव, ढाणी ढाणी व दोनों शहरों में इस का प्रचार करेगी।
इस मोके पर गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो, उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, सचिव जितेन्द्र सिह खालसा,सहसचिव एडवोकेट बलदेव सिंह,धर्मप्रचार कमेटी सभापति राजेन्द्र सिंह खालसा, धर्मप्रचार कमेटी प्रधान सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, उपप्रधान जसवीर सिंह,कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह मुत्ति,जगदीश सिंह,डॉ जगतार सिंह खोसा,बोगा सिंह,सोहन सिंह,दर्शन सिंह,हरदीप सिंह,बग्ग सिंह,भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे । इस मौके ते गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, सर्व समाजा दे प्रतिनिधि अते इलाके दे गणमान्य नागरिका से अपील की है कि 26 /12 /2023 दिन मंगलवार नू माता गुजर कौर अते चार साहिब जादया दा शहीदी दिहाडा प्रेमनगर गुरूद्वारा विखै बड़ी श्रद्धा नाल मनाया जा रहा है जिस विच आप सब समै परिवार समागम विच पहुंच के सहयोग करे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।