Balmukund Acharya News: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही यहां नए-नए विधायक बने स्वामी बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में आ गए हैं। जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी को 974 वोटों से शिकस्त दी। इसके बाद क्या स्वामी जी तानाशाही पर उतर आए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बाल मुकुंद आचार्य यूपी की तर्ज पर सड़क किनारे बिकने और बनने वाले नॉन वेज को लेकर जयपुर नगर निगम के किसी अधिकारी को इस गतिविधि को बंद करने के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या?
ये भी पढ़ें: कौन है बाबा बालकनाथ, क्या राजस्थान में आएगा योगीराज-पार्ट2
हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकार है?
ये भी पढ़ें: मणिपुर में फिर हुई हिंसा, कई लोगों की मौत, अब तक 13 शव बरामद, इंटरनेट बैन
कौन हैं स्वामी बालमुकुंद आचार्य?
स्वामी बालमुकुंद हाथोज धाम के महंत हैं और राजस्थान में उन्हें हिंदूवादी नेता के रूप में देखा जाता है। वह जयपुर मठ-मंदिर पुजारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं।
देखें वायरल वीडियो
This is from Jaipur, Rajasthan.
Newly elected BJP MLA Balmukund Acharya and his supporters targeted Muslim owned non-veg hotels. pic.twitter.com/Wp3jp45V5b
— Md Asif Khan (@imMAK02) December 4, 2023
This is from Jaipur, Rajasthan.
Newly elected BJP MLA Balmukund Acharya and his supporters targeted Muslim owned non-veg hotels. pic.twitter.com/Wp3jp45V5b
— Md Asif Khan (@imMAK02) December 4, 2023
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।