Android Waitress in Chinese Restaurant : रोबोट्स और एआई के आने के बाद से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है, ऐसे में जहां वो अपनी नौकरी को लेकर चिंतित हैं वहीं चीन में एक महिला ने अपने काम करने के तौर तरीकों से रोबोट के नौकरी के लिए खतरा ही पैदा नहीं किया बल्कि रोबोट की ही नौकरी खा जाने के कारण चर्चा में बन गई है।
आपको यह बात सुनने में अजीब जरुर लगेगी, लेकिन सच्चाई यही है कि यह महिला अपने काम के दौरान एक रोबोट की तरह काम करती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के चोंगकिंग के एक रेस्टोरेंट ‘हॉटपॉट’ में काम करने वाली एक महिला जिसका विडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोग उसे देखकर हैरान रह गए, पहले तो लोगों को लगा कि वह एक एंड्रॉयड वेट्रेस यानि एक रोबोट है।
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘एनीमल’ ने उड़ाया गर्दा,’सैम बहादुर’ भी नहीं पीछे..जानिए क्या रहा दो दिन का कलेक्शन
इसे देखने के लिए कई न्यूज आउटलेट रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां इसे देखकर समझ आया कि ये तो एक महिला है जो अपने काम करने के तौर-तरीकों के वजह से एक रोबोट जैसा बर्ताव कर रही है। रेस्टोरेंट में कस्टमर का स्वागत कर रही है, उनसे ऑर्डर ले रही है यह देखकर वहां मौजूद लोग चकित रह गए।
जब पूरे मामले की सच्चाई पता लगा तो, लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि यह कोई रोबोट नहीं बल्कि एक 26 साल की लड़की है, जिसका नाम किन है, और साथ ही इस रेस्टोरेंट की मालकिन है। किन अपने रोबोटिक डांस के चलते काफी चर्चित है।
किन से जब इस बारे में बात की तो पता चला कि उसे डांस का काफी शौक था, और उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा जुनून रहा है। उसने बताया कि कुछ 3 साल पहले जब उसने हॉटपॉट रेस्टोरेंट खोला, तब उन्हें और उनके दोस्त को लगा कि ग्राहकों को लुभाने के लिए यह तरीका एक बेहतर कोशिश हो सकती है। इसका नतीजा ये है कि किन अपने काम को लेकर इतना ज्यादा फेमस हो चुकी है। आप कह सकते है कि रोबोट इंसान की नौकरी छीने इससे पहले किन ने रोबोट की ही नौकरी छीन ली है।
किन बिल्कुल रोबोट की तरह गति और मेकअप का यूज करती है, और यही वजह है कि लोग उसे उसके रेस्टोरेंट देखने और उससे मिलने अक्सर आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Election Results 2023: वसुंधरा राजे नहीं तो कौन होगा मुख्यमंत्री? रेस में ये 7 नेता शामिल
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।