सोशल मीडिया: यूट्यूब चैनल पर ईस्ट इंडिया कॉमेडी का एक वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का टाइटल The Modi Song दिया गया है जो कि अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दरअसल ये वीडियो पीएम मोदी के नोटबंदी मिशन से लेकर विजय माल्या, सोनिया गांधी जैसे बड़े मुद्दों और नामों का जिक्र किया गया है।
वीडियो में 1995 में अलिशा चिन्नाए के गाने ‘मेड इन इंडिया’ से मिलता जुलता बनाया है..जिसके बोल कुछ यूं हैं.. ‘घूमते हैं सारी दुनिया, जापान से लेकर रशिया, एंड सम टाइम ही स्टॉप ओवर इंडिया, अच्छे दिन का सपना, स्वच्छ होगा भारत अपना, इस मुन्नाभाई का सर्किट है अमित शाह, मेक इन इंडिया और 4जी फ्री दिया ऑल थैंक्स टू हिज फ्रेंड्स इन एंटिला।’
गाने में नोटबंदी का जिक्र करते हुए सिंगर गाते हैं, ‘एटीएम-बैंक सब खाली, सब दे रहे हैं गाली सुट्टा खरीदने के लिए मैंने चेक दिया, इट वाज के गुड आइडिया, लेकिन प्लानिंग नहीं किया, रघु राम राजन को वापस ले आ, मार्केट क्रेश किया, सब पैसा ले लिया, मेरे बैंक अकाउंट पे नसबंदी किया।’ इसके अलावा विजय माल्या का भी जिक्र भी किया है। तो अब आपको पढ़ने में इतना मजा नहीं आएगा..इसलिए ये वीडियो आप खुद देखें और हां कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यू देना ना भूले।
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)