9वीं से कक्षा 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ 11 दिसम्बर से

0
279

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जिला समान परीक्षा योजना के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ 11 दिसंबर से 22 दिसम्बर 2023 तक दो पारियों में आयोजित होगी जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा प्रभारी ने बताया कि 11 दिसंबर से 22 दिसंबर तक परीक्षाएं दो पारी में आयोजित होगी प्रथम पारी प्रातः 9.15 से दोपहर12.15 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर 1.15 से 4.30 बजे तक होगी । परीक्षाकेन्द्रों में केल्क्यूलेटर व मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय अपने स्तर पर लेंगे। ग्राफ, मानचित्र विद्यालय स्तर पर ही दिया जायेगा।व्यावसायिक शिक्षा संचालन वाले विद्यालय अपने स्तर पर प्रश्न-पत्र निर्माण करायेंगे | जिले के सभी नोडल केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र 07 दिसम्बर तक पहुँच जायेंगे | जिला शिक्षा अधिकारी.शाहपुरा के नेतृत्व में उड़नदस्ते का गठन किया जायेगा।कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाऐं सभी विद्यालय अपने स्तर पर आयोजित होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।