विभिन्न स्कूलों में एवं कई गांवों में जाकर बच्चियों को सही व गलत स्पर्शं की जानकारी दी गई, साथ ही आम लोगों को भी जागृत करने के प्रयास किए गए। जिला प्रशासन एवं प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, झालावाड़ के साथ मिलकर 2 अक्टूबर 2018 को देश में बेटियों के साथ हो रही हिंसा के विरोध में हमारा समाज मजबूती से खड़ा है ऐसा संदेश देते हुए एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया था, जिसमें झालावाड़ के हर वर्ग व हर धर्म के महिला पुरुष, बच्चों ने हिस्सा लिया। करीब 15900 की संख्या में एक दूसरे का हाथ पकड़ 20 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का निर्माण कर यह संदेश जिले या राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में दिया था। इसी संदेश के साथ झालावाड़ को एक नया कीर्तिमान दिलाकर जिले का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज करवाया।
इनाया फाउंडेशन राजस्थान के 15 जिले मे यह पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करती रही है। गुजरात और उत्तर प्रदेश राज्य के भी कई जिलों में आपके द्वारा बच्चों जानकारी देते हैं। इस तरह से यह जानकारी देश के लगभग 2 लाख से अधिक बच्चों, अभिवावकों, टीचर्स, एएनएम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे चुके हैं। उसी दिशा में वह तेजी से आगे कदम बढ़ा रही हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।