रहड महिला हत्या का खुलासा पति निकला कातिल

0
228

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा पुलिस द्वारा ग्रांम रहड मे हुयी महिला की हत्या के प्रकरण का खुलाशा किया महिला का पति महावीर ही कातिल निकला जिसे गिरफ्तार किया जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं पुलिस उप अधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर सफलता प्राप्त की.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 28.10.2023 को सूचना मिली कि ग्राम रहड मे एक महिला द्वारा अपनी ओडनी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। वगैरा सुचना पर मौके पर पहुच कर लाश को पुलिस के कब्जे मे लेकर मृतका पुजा देवी के परिजनो को मौके पर बुलाया व मोके से लाश को शाहपुरा हॉस्पीटल मे लाकर मृतका की मौत सर्दिग्ध हालात मे होने से मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया व मृतका के भाई नरेन्द्र द्वारा हॉस्पीटल शाहपुरा पर लिखित रिपोर्ट पेश की एवं रिपोर्ट मे बताया की पुजा के पति महावीर व सास ससुर, जेठ जेठानी द्वारा मेरी बहिन पुजा को जान से मार कर पंखे से लटकाया है।

जिस पर प्रकरण संख्या 354/2023 धारा 143,120बी, 302 भादस मे दर्ज कर गहनता से तफ्तीश शुरू की गई ।टीम द्वारा की गयी कार्यवाही : थानाधिकारी शाहपुरा द्वारा मोके पर पहुच कर गहनता से अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रित किये गये एव मृतका के सास, ससुर, जेठ, जेठानी से अनुसंधान व विस्तृत पुछताछ की गई व मृतका के पति महावीर के बारे मे जानकारी की तो मृतका के पति महावीर घटना के बाद से ही फरार होना पाया गया जिस पर महावीर पर शक होने पर आस-पास तलाश की तो कोई जानकारी नही मिली व कानि अर्जुन 1838 थाना शाहपुरा की मुखबीर तंत्र व साईबर सैल की जानकारी से आज दिनांक को आरोपी महावीर पिता खाना रेगर उम्र 31 साल निवासी रहड थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा को डीटेन बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे आरोपी से अग्रीम अनसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।