बैक कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया

0
108
हनुमानगढ़। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले मंगलवार को जंक्शन स्थित पंजाब नेशनल बैंक हनुमानगढ़ के मंडल कार्यालय के सामने बैक कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया। उक्त प्रदर्शन में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञात रहे कि अपनी मांगों को लेकर वार्तालाप करने के लिए संगठन लगातार प्रबंधन से समय मांग रहा था लेकिन प्रबंधन लगातार टालमटोल कर रहा था। लम्बे संघर्ष के बाद प्रबंधन ने संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता के लिए बुलाया और वार्तालाप के दौरान स्पष्ट कर दिया कि वे संगठन की कोई भी मांग नहीं मानेंगे । अतः मजबूरीं में संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों के निराकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया।
संगठन की मुख्य मांगों में प्रबंधन भेदभाव व तानाशाही पूर्ण रवैया बंद करे, मैनेजर एचआरडी को हटाया जाए, भाई भतीजावाद बंद किया जाए, गलत ट्रांसफर को वापस किया जाए और सभी अघिकारियों के साथ एक समान व्यवहार किया जाए। इन मांगो को लेकर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से कामरेड साथियों ने भाग लिया जिसमें हरियाणा से डीजीएस एसके कटारिया, सेक्रेट्री जिन्द प्रवेश मोर, सेक्रेट्री हनुमानगढ़ दीपक कुमार,  श्रीगंगानगर अध्यक्ष कुलदीप कुमार, संदीप बंसल , दिनेश कुमार अलवर सहित कुल 50 साथियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।