शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सुप्रसिद्ध लोककवि स्व0 मोहन मण्डेला जी की स्मृति में 26 वर्षों से सार्वजनिक स्तर पर आयोजित होने वाला जिले एवं देश का ख्याति प्राप्त लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान कार्यक्रम एव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक आचार संहिता के मद्देनजर 16 दिसम्बर शनिवार को सार्वजनिक स्तर पर समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। किसी साहित्यकार की स्मृति में निरंतर आयोजित होने वाला यह देश का प्रतिष्ठित आयोजन है जिसमें देश एवं राज्य के चुनिन्दा एवं ख्याति प्राप्त कवि एवं गणमान्य श्रोता भाग लेते रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।