गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन किया

0
85
हनुमानगढ़। गुरूद्वारा गुरूनानक सर दरबार प्रेमनगर में गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन किया गया। प्रातः श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात खुले दीवान सजाये गये जिसमें रागी जत्था भाई सुखविन्द्र सिंह सिंघपुरा वाले हरीयाणा,, हजूरी जत्था भाई जोगेन्द्र सिंह ने गुरू की वाणी का बखान कर संगतों को निहाल किया। समागम के पश्चात क्षेत्र की खुशहाली की अरदास के साथ समाप्ति की गई। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया कि सेवादारों के सहयोग से गुरूद्वारा साहिब में हर समुदाय के लोगों को जोड़ा जा रहा है।
15 से 20 दिसम्बर 2023 को गुरू के इतिहास पर आधारित अर्न्तराष्ट्रीय गुरमत परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियेागिता में विजेता बच्चों की परीक्षा चार साहिबजादों के शहीदी दिहाड़े 26 दिसम्बर को होगी। उक्त परीक्षा में 5 वर्ष 90 वर्ष तक की आयु का कोई भी अभ्यार्थी भाग ले सकता है। इस मौके पर दरबार सेवादार राजेन्द्र सिंह खालसा, प्रधान बलकरण सिंह, उपप्रधान अरमजीत सिंह कोड़ा, सचिव जितेद्र सिंह,, कोषाध्यक्ष भजन सिंह, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, वली मोहम्मद काला, नारायण शर्मा, अमित मदान, गुरबुटा सिंह, जगदीश सिंह, जगदीश सिंह मुत्ती, विक्रमजीत संधा, जसवीर सिंह, भुपेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, प्रेम पार्षद सहित अन्य सेवादार मौजूद थे। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आये हुए समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।