Best Schools in India 2023: साल 2023 में इन 10 स्कूलों को मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन करवाने का प्लान किसी नामी स्कूल में कर रहे हैं तो जान लें किन स्कूलों को साल 2023 मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग...

0
671

Best Schools in India 2023: साल 2023 बीतने को है और नया साल 2024 आने को है। ऐसे में हम कई प्लान्स करते हैं जैसे कि बच्चे के लिए नया स्कूल एडमिशन आदि, अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन करवाने का प्लान किसी नामी स्कूल में कर रहे हैं तो जान लें किन स्कूलों को साल 2023 मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग…

पाइनग्रोव स्कूल (Pinegrove School, Dharampur)
पाइनग्रोव स्कूल, की स्थापना साल 1991 में हुई थी। यह अंग्रेजी माध्यम का बोर्डिंग स्कूल है। धर्मपुर, यानी की  भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में बसा यह स्कूल काफी खास है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को पहला स्थान दिया गया है।

असम वैली स्कूल (The Assam Valley School, Balipara)
असम वैली स्कूल को साल 1995 में द विलियमसन मैगोर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित  किया गया था। करीब 95 सिल्वन हेक्टेयर में फैला यह स्कूल अपनी खूबसूरती के लिए और काफी अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है। द असम वैली स्कूल का उद्देश्य बच्चों को इक्कीसवीं सदी के लिए तैयार करना है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को दूसरा स्थान दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत के इस गांव को मिला ‘Best Tourism Village’ का अवार्ड, जानें क्या है खास

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल (SelaQui International School, Dehradun)
उत्तराखंड के रमणीय गांव सेलाकुई के बीच स्थित, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 52 एकड़ के विशाल परिसर के साथ देहरादून का सबसे अच्छा बोर्डिंग स्कूल है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक छात्र को उसके चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को तीसरा स्थान मिला है।

माइल्स ब्रोंसन (Miles Bronson Residential School, Guwahati)
माइल्स ब्रोंसन आवासीय विद्यालय को एमबीआरएस के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल की स्थापना 1987 में हुई थी। इसका प्रबंधन माइल्स ब्रोंसन एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया जाता है। इस स्कूल को पूरे एजुकेशन वर्ल्ड 2023 द्वारा अखिल भारतीय रैंकिंग में 4 स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें:  UPI से पेमेंट करने वाले ध्यान दें, 31 दिसंबर से पहले कर ले ये जरुरी काम वरना बंद होगी ID

चिन्मय विद्यालय (Chinmaya International Residential School, Coimbatore)
चिन्मय विद्यालय कोयंबटूर यानी तमिलनाडु में स्थित है। यह विद्यालय बच्चों को उस तरह का नागरिक बनाने के लिए जिसकी आज दुनिया को पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है, इस विद्यालय का उद्देश्य केवल बच्चों को निर्देशों के साथ शिक्षित नहीं करना है, बल्कि पूरे ध्यान और देखभाल के साथ उन्हें उस दिशा में प्रशिक्षित करना है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को पांचवा स्थान मिला है।

पंजाब पब्लिक स्कूल (The Punjab Public School, Nabha)
पंजाब पब्लिक स्कूल जो कि नाभा पंजाब में स्थित है। यह विद्यालय पंजाब का सबसे प्रसिद्ध विद्यालय की लिस्ट में आता है। वहीं भारत में इस स्कूल को 6वां स्थान मिला है। इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ बच्चों के एक बढ़िया भविष्य के लिए तैयार भी किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह के दिन इन बातों का रखें ध्यान, होगी हर मनोकामना पूरी

जैन इंटरनेशनल विद्यालय (Jain International Residential School, Bengaluru)
जैन इंटरनेशनल विद्यालय बैंगलोर का सबसे प्रसिद्ध विद्यालय की लिस्ट में आता है। इस लिस्ट में इस विद्यालय को 7वां स्थान मिला है। यब  स्कूल बैंगलोर में करीब 350 एकड़ के हिस्सा में बना हुआ है। यह जेजीआई समूह के तहत साप्ताहिक बोर्डिंग सुविधाओं वाला एक संस्थान है।

सह्याद्री स्कूल (Sahyadri School, Pune)
सह्याद्री स्कूल जो की पूणे में स्थापित है। इस स्कूल में नरसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं। यहां केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि बच्चों को हिंदी, मराठी और संस्कृत में भी पढ़ाया जाता है। इस लिस्ट में इस विद्यालय को 8वां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें: क्या है No-Fault Divorce, क्यों भारत में तेज है इस नाम की चर्चा, पढ़ें इसके बारें सबकुछ?

कासिगा स्कूल (Kasiga School, Dehradun)
कासिगा स्कूल देहरादून, उत्तराखंड, भारत में सबसे अच्छा सीबीएसई बोर्डिंग स्कूल है। यह स्कूल देहरादून में स्थित हैं, इस स्कूल को रेटिंग में 9वां स्थान मिला है। यह इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल सीबीएसई और सीएआईई बोर्ड से संबद्ध है।

अनुभूति स्कूल (Anubhuti School, Jalgaon)
भारत के महाराष्ट्र के जलगांव में एक पहाड़ी पर बना 100 एकड़ के परिसर में बसा अनुभूति स्कूल को इस लिस्ट में 10वां रैंक मिल चुका है। अनुभूति स्कूल पद्मश्री डॉ. भवरलाल हीरालाल जैन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।

ये खबर आपको पसंद आई तो शेयर कीजिए..


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।