इस स्टाइलिश कार की बुकिंग सिर्फ 11 हजार से शुरू, जल्दी कीजिए

0
672

ऑटो डेस्क: देश की बड़ी कंपनियों में से एक मारूति सुजुकी कल यानी की 3 मार्च को बाजार में मोस्ट पॉपुलर हैचबैक बलेनो का नया मॉ़डल उतार रही है। आपको याद हो तो कंपनी ने साल 2016 के ऑटोएक्सपो के शोकेस किया था।

आपको जानकार खुशी होगी कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई बलेनो को नेक्सा वेबसाइट या नेक्सा डीलरशिप से सिर्फ 11,000 रुपए में बुक कराने का सुनहरा अवसर दे रही है। बलेनो इस साल मारुति सुजुकू की दूसरी पेशकश है। इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पर एक्सपर्ट के अनुसार इसे 8 से 10 लाख रुपए के बीच पेश कर सकती है।

कार के एक्सटीरियर और इंटिरियर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पर जा सबसे बड़ा बदलाव इसमें हुआ वो ये कि आरएस में 1.0 लीटर, 998 सीसी, 3 सिलेंडर बूस्टर जेट टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 112 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

नई आरएस का इंजन अभी भारत में नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली बलेनो की तुलना में थोड़ा छोटा और क्यूबिक कैपिसिटी में कम हैं। लेकिन यह जबर्दस्‍त पावर पैदा करता है। कंपनी की ये कार 5 गेयरबॉक्स से लैस है। इस कार के जरिए कंपनी पहली बार भारत में हॉट हैचबैक सेगमेंट में एंट्री कर रही है।

इंटिरियर की बात करें तो स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेवीगेशन रिवर्स कैमरा,पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रिक अडजस्‍ट और फोल्डिंग विंग मिरर इंडीकेटर्स के साथ दिए गए हैं। एक्सटीरियर में बाई-जेनन ऑटोमेटिक हेडलैंम्‍प्स एलईडी डीआरएल के साथ, ड्यूल एयरबैग और एबीएस, फोर व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे बदलाव किए गए हैं।

नई बलेनो को कंपनी अपने मानेसर प्लांट में तैयार करेगी फिर नेक्सा डीलरशिप के जरिए इसकी सेल की जाएगी। बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला वोक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और फिएट पुंटो अबॉर्थ से होगा।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)