लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से आमजन से मतदान करने की अपील

0
293

हनुमानगढ़ (राजस्थान सन्देश न्यूज़)। विधानसभा आम चुनाव की मतदान तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, लोग लोकतंत्र पर्व को मनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुरुवार को जिले में सतरंगी सप्ताह का आरंभ बड़े जोश के साथ हुआ है। सतरंगी सप्ताह के तहत जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक हम भी नाचेंगे गायेंगे, वोट डालने जायेंगे थीम आधारित लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से आमजन से मतदान करने की अपील की गई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम की यात्रा दोपहर तीन बजे सामुदायिक केंद्र जंक्शन से प्रारंभ हुई, इसे सीओ स्काउट भारत भूषण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा सरस्वती महाविद्यालय से होते हुए मतदाता जागरूकता के गगनभेदी नारों के साथ 4:30 बजे राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची। जहां यात्रा का स्वागत जिला स्वीप आइकन संदीप मान और जिला खेल अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन के शीना एंड ग्रुप ने निश्चय करके कदम बढ़ायें और करे मतदान गीत पर प्रस्तुति दी। इसी विद्यालय की अंजली ने लोकतंत्र का पावन त्योहार आ गया गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। सेठ राधाकृष्णन बिहाणी बालिका स्कूल की रूपकंवर एंड पार्टी ने मैं भारत हूं गीत पर प्रस्तुति दी।

एन एम पीजी कॉलेज की मनीषा स्वामी ने वोट देवण चाला गीत पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में स्थानीय गायक सरोज खान ने ओ देश मेरे तेरी शान के बदले… गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में फोर्ट स्कूल की सोनल ने ढ़ोला वोट देवण न चाला मतदाता जागरूकता गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कैनाल कालोनी द्वारा रंगीलों राजस्थान पर प्रस्तुति दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।