श्री छठ पूजा समिति का दंगल कार्यक्रम : पहलवानों ने दिखाया दमखम

0
110
हनुमानगढ़। छठ पूजा महोत्सव से पहले श्री छठ पूजा समिति की ओर से नशा मुक्त हनुमानगढ़ के तहत जंक्शन में चुंगी नम्बर आठ पर दंगल-2023 का आयोजन बुधवार को करवाया गया। समिति की ओर से लगातार दूसरे साल करवाए गए दंगल का शुभारंभ समिति व्यवस्थापक प्रदीप पाल, संरक्षक रामपाल जाटव, राकेश राय, नागेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, संयोजक गुरदेव सिंह जस्सल, कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह, बलराम गोदारा, भूपेंद्र लाम्बा, शिव कुमार व सरपंच बलदेव सिंह ने किया। दंगल में कई जगहों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस कुश्ती दंगल को देखने के लिए महिला, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गांे की भारी भीड़ उमड़ी। कुश्ती दंगल में शामिल हुए पहलवानों ने एक से बढक़र एक दांव दिखाकर दर्शकों का मन जीत लिया। पूरे दंगल के दौरान मैदान तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। कुश्ती दंगल में राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब से आए पहलवानों ने अपने दांवपेच आजमाए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर करने के उद्देश्य से लगातार दूसरे साल आयोजित की गई यह दंगल प्रतियोगिता ग्राम के युवाओं को अच्छा संदेश देगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने शरीर के प्रति जागरूक रहना चाहिए। नशा छोड़ युवाओं को खेलों के प्रति अपने रूझान को पैदा करने की आवश्यकता है। कुश्ती खिलाडिय़ों को देश-विदेशों में प्रसिद्धि दिलाने का अच्छा माध्यम है। ऐसे दंगल आगे भी बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएं। दर्शनसिंह ने दंगल में पहुंचे पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे का परित्याग कर शरीर सौष्ठव पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि पहलवानी भारत की प्राचीन विधा है। भारतीय पहलवानों ने हमेशा ही देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। कुश्ती के खेल से समाज में सद्भावना का संदेश भी पहुंचता है। खिलाडिय़ों को एकाग्रता व खेल भावना से ही मैदान में उतरना चाहिए। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि राजस्थान का नाम कई पहलवानों ने रोशन किया है। युवाओं को ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
संरक्षक रामपाल जाटव ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशे से दूर रहकर समाज को तरक्की की ओर ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहलवान हमेशा ही अपने शरीर के प्रति सचेत रहते हुए शरीर को बलशाली बनाता है। अन्य युवाओं को भी नशे व बुरी संगतियों को दूर रखते हुए समाज को संदेश देना चाहिए। समिति व्यवस्थापक प्रदीप पाल ने बताया कि छठ पूजा कार्यक्रम 17 नवम्बर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा। छठ पूजा महोत्सव के तहत 18 नवम्बर को खरना, 19 नवम्बर को शाम 5.26 बजे डूबते सूर्य को अघ्र्य, 20 नवम्बर को सुबह 6.47 बजे उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होगा। 19 नवम्बर को शाम सवा पांच बजे शिव तांडव का कार्यक्रम होगा। रात्रि सवा आठ बजे जागरण शुरू होगा। जागरण में पवन राजा बिहार, लक्ष्मण मेहरा पीलीबंगा, सुनीता राजस्थानी गोलूवाला भजनों का गुणगान करेंगे। करण सांवरिया हनुमानगढ़ की ओर से झांकियां दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन जंक्शन में सूरतगढ़ रोड, आईटीआई कॉलोनी के पास चुंगी नंबर 8, दो केएनजे पंचायत में होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।