गौशाला में अमावस्या के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया

0
123

हनुमानगढ़ टाउन के बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में अमावस्या के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गय । इसके साथ साथ पंडित पंडित राधेश्याम द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति डाली, अध्यक्ष ने कहा कि अमावस्या पर दान पुण्य करना चाहिए । इसी के निमित्त गौ सेवकों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना व हवन किया एवं हरा चारा व गौ लड्डू गौ माता को खिलाये, इस मौके पर रजनी गोयल, दर्शना गोयल, उषा गोयल, सुनीता सिगची, मंजू कंदोई, पुष्पा पारीक, पार्वती, रीटा चावला, रूपल, मनजीत सिंह, प्रमोद छिंपा, नीरज मंगवाना, सरला गर्ग, महावीर, नवीन गोयल,जगदीश , जयकिशन, संजय पारीक, कोमल नेहा रेखा पंजू मंजू पिंकी बरखा विमला, रेनू, परी रजनी, प्रवीण, कस्तूरी उर्मिला, शीला, कमल, जमुना गुलाब, संतोष कंवर, श्वेता, सुमन सुलोचना ममता सुभाष पिंकी रामकुमार आदि ने हवन यज्ञ सत्संग में भाग लिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।