हनुमानगढ़। सार्वजनिक छठ पूजा समिति व मिथिला सेवा समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर छठ पर्व पर कार्यक्रम की अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति सदस्य देवकीनंदन चौधरी व बलदेव दास ने बताया कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी छठ महा पर्व दिनांक 19.11.2023 से 20.11.2022 को कोहला नहर (एचएमएच), हनुमानगढ़ टाऊन व जंक्शन गंगानगर नहर स्थित छठ घाट पर छठ महोत्सव मनाया जावेगा। इस पर्व की समस्त व्यवस्था मिथिला सेवा समिति व सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा किया जाता है। छठ समिति सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के दौरान 10 हजार से अधिक समाज के लोग पूजा में भाग लेते है वहां किसी भी तरह की अनहोनी न हो इस लिऐ जिला प्रशासन द्वारा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 14 नवम्बर को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
उक्त शोभायात्रा गंगानगर नहर स्थित छठ घाट से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए दुर्गा मंदिर धर्मशाला में विसर्जन होगा। उक्त शोभायात्रा में ग्रीन आतिशबाजी, सुन्दर सुन्दर झांकिया, विशेष नृत्य सहित अन्य आर्कषक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विनोद कुमार खाती ने समिति को आश्वस्त किया कि शहरवासियों की ओर से दुर्गा मंदिर धर्मशाला में लंगर की सेवा दी जाती है इस बार भी लंगर की सेवाएं दी जाएगी। समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि छठ महोत्सव के तहत 19 नवम्बर को छठ के उपलक्ष्य में पूर्वाचल समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसके लिए आवेदन लेने शुरू कर दिये गये है। प्रतिभा सम्मान समारोह के पश्चात छठी मईया का विशाल जागरण आयोजित होगा, जिसमें आमंत्रित भजन कलाकार माता के भजनों का गुणगान करेगे। इस मौके पर समाज के देवकीनंदन चौधरी, बलदेव दास, पंडित मुरारी शास्त्री, अनिल गुप्ता, विजय सिंह चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।