हनुमानगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी चार बार के विधायक चौधरी विनोद कुमार ने हनुमानगढ़ विधानसभा के गांव भोमपुर के अम्बेडकर भवन में सभा को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, विधायक चौधरी विनोद कुमार जिन्दाबाद के नारों से सभा को गुंजायमान कर दिया। जहां जहां विधायक चौधरी विनोद कुमार पार्टी के प्रसार प्रचार के लिए पहुंचे लोगों ने फूलों की मालाओं ने विधायक चौधरी विनोद कुमार का स्वागत किया। गांव भोमपुर में अनेकों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक चौधरी विनोद कुमार के विकासकार्यो व दूरदर्शी सोच से प्रभावित अमित खीचड़ व हेत राम न्योल ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर आगामी विधानसभा चुनावों में चौधरी विनोद कुमार को विजयी बनाने का संकल्प लिया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आमजन का यह विश्वास और उत्साह परिणाम है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षाे में बेहतरीन से बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों का इतना उत्साह केवल आने वाली सरकार के साथ ही संभव है। उन्होने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को केन्द्र सरकार की महंगाई की मार से राहत देने का काम किया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने हर क्षेत्र में महगाई बढ़ाई और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने महगाई राहत शिविर लगाकर उन्हे महगाई से निरन्तर राहत देने का काम किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत ही हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, राजकीय अस्तपाल, 300 बैड़ का अस्पातल, एग्रीकल्चर कॉलेज, फुड पार्क, कन्या महाविद्यालय, डाईट, टाउन हॉल सहित अनेकों सौगाते दी है जो केवल और केवल विधायक चौधरी विनोद कुमार के सत्ता में भागीदार रहते हुए किये गये प्रयासों के कारण संभव हुई है। उन्होने कहा कि इस बार पुनः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनने वाली है और हनुमानगढ की भागीदारी उसमें सुनिश्चित करना हनुमानगढ़ की जनता का काम है, जिससे कि हनुमानगढ़ में हुए विकास कार्याे को दुगनी गति मिल सके।
इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़,उपप्रधान कालूराम गोदारा, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष अमर सिंह सियाग, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन व सरपंच पृथ्वी राज भारी ने सभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर गांव भोमपुरा के प्रहलाद धेतरवाल नहर अध्यक्ष, भानीराम लोघिया, तोलाराम, जगदीश मुकेश देहड़ु, खुमानाराम, सतवीर गोदारा, संदीप गोदारा, भागाराम विरट, ओम सिला, काशीराम, कृष्ण भारी,बलराम जोईया, बृजलाल खीचड़, दिलीप भारी, पृथ्वीराज जाखड़, अरविंद मायल, कृष्ण जान्द, मोहन वाल्मीकि, दौलत राम, सुरेंद्र भारी सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक चौधरी विनोद कुमार का माला पहनाकर सर्मथन किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।