Prasidh Krishna Replaces Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ICC ने इसकी पुष्टि की है। हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में एंकल ट्विस्ट हो जाने से चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 मैच खेले।
उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार वर्ल्ड कप के टीम में शामिल किए गए हैं। प्रसिद्ध को बैकअप के तौर पर तैयार रहने को कहा गया था और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही अभ्यास कर रहे थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में 24 घंटों में 2 आतंकी हमले, तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर
कैसे चोटिल हुए हार्दिक पंड्या
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे। तीसरी बॉल पर हार्दिक का टखना मुड़ा और वह क्रीज पर ही बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए। हार्दिक की जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए। इस चोट के बाद हार्दिक दुबारा मैदान पर नहीं लौटे।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ये भी पढ़ें: भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, श्रीलंका को 302 रन से हराया
प्रसिद्ध कृष्णा का करियर ग्राफ
प्रसिद्ध ने भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 29 विकेट लिए हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया गया था।
🚨 BREAKING 🚨
Hardik Pandya has failed to recover from his ankle injury and will now miss the remainder of the World Cup ❌
He has been replaced by Prasidh Krishna in the squad.
Massive blow for India ahead of the semis 🤕🇮🇳#CWC23 #CricketTwitter pic.twitter.com/lT5kBWmMNE
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 4, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।