पाकिस्तान में 24 घंटों में 2 आतंकी हमले, तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर

0
217

पाकिस्तान (Pakistan Terror Attack)  के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस (Mianwali Air Base) पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए- जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पाक मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बाकी 3 को घेर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर को तबाह हो गए।

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कहा- समय रहते हमारे सैनिकों ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया। एयरबेस के अंदर और आसपास के इलाकों में फाइनल ऑपरेशन चल रहा है। पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें: नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 141 की मौत, भारत के कई राज्यों में महसूस हुए तेज झटके, देखें तस्वीरें

इससे पहले, पाकिस्तान पर 24 घंटे में 2 आतंकी हमले हुए हैं। ग्वादर में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 14 सैनिक मारे गए थे। हमले के वक्त सैनिक पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहे थे। इसके बाद से इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा, शुक्रवार को ही खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में इंटेलिजेंस के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन्स में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आत्मघाती हमलावर सहित दो आतंकवादी मारे गए। जबकि दो घायल हो गए।

कौन है तहरीक-ए-जिहाद
तहरीक-ए-जिहाद एक आतंकी संगठन है, इस संगठन को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। तहरीक-ए-जिहाद पहले चमन, बोलान, स्वात के क्षेत्र कबल और लकी मरूत में हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये संगठन कई हमलों में शामिल नहीं था फिर भी हमले की जिम्मेदारी ले ली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-जिहाद को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से समर्थन मिलता है। TTP जिन आतंकी हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है, उसे तहरीक-ए-जिहाद के सिर डाल दिया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।