दिल छू लेगा अनुष्का शर्मा अपकमिंग फिल्म फिल्लौरी का ये गाना

0
643

मुम्बई: अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज होनी है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में फिल्म का नया गाना साहिबा रिलीज किया गया है। जिसमें अनुष्का और दोसांझ को रोमांस करते हुए दिखाया गया है। फिल्म को बेहद खूबसूरत ढ़ंग से फिल्माया गया है। बता दें साहिबा गानें को आवाज सिंगर रोमी ने दी है। म्यूजिक को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है तो वहीं अनवित्ता दत्त ने खूबसूरत गाने के बोल लिखे हैं।

 साहिबा गाने में दिखाया गया है कि जब दो प्यार करने वाले अलग होते हैं तो क्या होता है। फिल्म एक भूतनी और मांगलिक की लव स्टोरी है। जिसका किरदार अनुष्का शर्मा ने निभाया है। इसे अनशई लाल ने डायरेक्ट किया है। इसमें काई पो चे के स्टार सूरज शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक स्कर्ट जिसपर हर जगह फ्रील्स हैं इसे पहनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)