तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुनेलवेली में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के दो युवकों को निर्वस्त्र कर उनके ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मीडिया को बताया इस घटना में गिरफ्तार सभी लोग 21 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जो घटना के समय शराब के नशे में थे। पुलिस ने कहा कि सभी ने युवाओं पर हमला किया और उनसे अपनी जाति की पहचान बताने को भी कहा।
पुलिस के मुताबिक, पहचान उजागर करने के बाद छह लोगों के एक गिरोह ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े उतारे और उन पर पेशाब कर दिया। थाचनाल्लूर पुलिस ने कहा कि दोनों युवक थमिराबरानी नदी से स्नान करके लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: दीवाली-छठ पर घर जाना हुआ आसान, देखें फेस्टिवल स्पेशल 283 ट्रेनों की पूरी लिस्ट
पुलिस ने आगे कहा कि सभी पर एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम सहित आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान पोन्नुमनी (25), नल्लामुथु (21), आयिरम (19), रामर (22), शिवा (22), और लक्ष्मणन (22) के रूप में की गई है। सभी पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या सिंगर शुभ ने उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक? देखें ये VIDEO
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बताया कि वे दलित टोले से हैं, तो नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया और उन पर पेशाब किया। पीड़ितों के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें रात तक वहीं रोक कर रखा। पीड़ितों में से एक ने कहा कि हमें छोड़ने से पहले आरोपियों ने उनसे 5,000 रुपये, दो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिए। पास के एक रिश्तेदार के घर जाने के बाद हमने अपने माता-पिता से संपर्क किया, जिन्होंने हमें तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
Six MBC persons were arrested by Tirunelveli city police for allegedly torturing two SC youths, making them nude, urinating on them, and robbing their cash & cellphones on Monday night from 7.45 pm to 1 am on Thamirabarani riverbed. The 19& 21-year-old victims are under treatment… pic.twitter.com/zVn7qM41pg
— Thinakaran Rajamani (@thinak_) November 1, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।