गैजेट्स डेस्क: चाइनीज टेलीकॉम ZTE ने रविवार को MWC 2017 में दुनिया का पहला ‘गिगाबाइट फोन’ लॉन्च कर दिया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। जिस नेटवर्क की 2020 तक आने की संभावना है। कंपनी ने बताया कि ये पहला गिगाबाइट समार्टफोन है जिसमें 1GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड होगी। जो 4G के पहले जेनेरेशन से 10 गुना ज्यादा तेज होगा। इस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शाम को लॉन्च किया गया।
ZTE की तरफ से आए बयान में उन्होने बताया कि लोगों के कनेक्ट रहने का तरीका हमेशा के लिए बदल जाएगा। 5G पर ध्यान देना कंपनी की पहली प्राथमिकता है।
कंपनी ने आगे बताया कि 5G नेटवर्क को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही। जिससे आने वाले समय में फोन पर TV को डायरेक्ट लाइव किया जा सकेगा। साउथ कोरियन कैरियर KT Corp का लक्ष्य विंटर ओलंपिक 2018 के दौरान 5G सर्विस का ट्रायल करना है।
5G का बड़े स्तर पर कमर्शियल विस्तार 2020 तक ही होने की संभावना है। फिलहाल आपको ये तो पता चला गया कि 5G स्पोर्ट फोन बाजार में उतारा जा चुका है लेकिन अभी इसके इस्तेमाल के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)